* * उप-निदेशकों की पदोन्नति के लिए डीपीसी संपन्न। * दो तदर्थ निदेशक नियमित भी हुए। *वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्नति के लिए यूपीएससी में डीपीसी की बैठक अब किसी भी दिन।

शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

अधिकारी एसोसिएशन का पुनर्गठन

मित्रो,

अनुवादक एसोसिएशन के पूर्व महासचिव और अधिकारी एसोसिएशन के  मौजूदा महासचिव श्री बृजभानजी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मौजूदा एसोसिएशन ने आज श्री बृजभानजी से उनके दफ्तर में मुलाक़ात कर उन्हें राजभाषा संवर्ग और ख़ासकर एसोसिएशन के पूर्व महासचिव के तौर पर उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

इस बीच, एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत कल दिनांक 30 जनवरी को अधिकारी एसोसिएशन की बैठक होने की सूचना है। हमें मिली जानकारी के अनुसार,  यह देखते हुए कि महासचिव श्री बृजभान जी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, अधिकारी एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने अपने एसोसिएशन का पुनर्गठन किया है जिसमें पुनर्गठित अधिकारी एसोसिएशन का महासचिव आर्थिक कार्य विभाग में उप-निदेशक श्री विनोद कुमारजी को सर्वसम्मति से चुना गया। समिति में कई नए सदस्य भी शामिल किए गए हैं जिसके बाद नई समिति अब निम्नानुसार हैः

पदनाम
नाम
संवर्ग पद
वर्तमान तैनाती
अध्यक्ष
श्री राकेश कुमार
संयुक्त निदेशक
गृह मंत्रालय
उपाध्यक्ष
श्री इफ्तेख़ार अहमद
उप-निदेशक
संपदा निदेशालय
श्री राकेश कुमार मलिक
सहायक निदेशक
नागर विमानन महानिदेशालय
महासचिव
श्री विनोद कुमार
उप-निदेशक
आर्थिक कार्य विभाग
संयुक्त सचिव
श्री अरुण विद्यार्थी
उप-निदेशक
लोक संपर्क और संचार ब्यूरो

श्रीमती रीता शर्मा
सहायक निदेशक
दूरदर्शन महानिदेशालय
कोषाध्यक्ष
श्री संजय पाटिल
उप-निदेशक
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
कार्यकारिणी सदस्य
श्रीमती तरुणा जंगपांगी
संयुक्त निदेशक
कार्मिक तथा प्रशिक्षण विभाग
श्री रामचंद्र रमेश आर्य
संयुक्त निदेशक
कारपोरेट कार्य मंत्रालय
श्री परमानंद आर्य
संयुक्त निदेशक
महिला और बाल विकास मंत्रालय
श्री आनंद कुमार
संयुक्त निदेशक
राजभाषा विभाग
श्रीमती आस्था जैन
उप-निदेशक
नागर विमानन महानिदेशालय
श्री राजेश्वर कुमार
उप-निदेशक
व्यय विभाग
श्रीमती अनुपमा परमार
उप-निदेशक
आकाशवाणी महानिदेशालय
श्रीमती शोभना श्रीवास्तव
उप-निदेशक
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
श्रीमती सुनीता सिंह
उप-निदेशक
डाक विभाग
श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव
उप-निदेशक
इस्पात मंत्रालय
श्री वीरभोज
उप-निदेशक
स्वापक  नियंत्रण ब्यूरो
श्री अरशद हुसैन
उप-निदेशक
रक्षा मंत्रालय
डॉ. पूरन सिंह
उप-निदेशक
कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग
श्री बाबूलाल मीणा
सहायक निदेशक
उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग
श्री सुधीर कुमार
सहायक निदेशक
सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
श्री रमन कुमार वर्मा
सहायक निदेशक
विदेश व्यापार महानिदेशालय
श्री अनिल कुमार लखानी
सहायक निदेशक
कृषि सहकारिता और किसान कल्याण मंत्रालय
श्री उमाशंकर शर्मा
सहायक निदेशक
गृह मंत्रालय
श्री राजकुमार सिंह रावत
सहायक निदेशक
गृह मंत्रालय
श्री अवधेश कुमार मिश्रा
सहायक निदेशक
विधायी विभाग
सुश्री सतींद्र मल्होत्रा
सहायक निदेशक
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
श्री धर्मवीर मीना
सहायक निदेशक
विकास आयुक्त,हथकरघा का कार्यालय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।