* * उप-निदेशकों की पदोन्नति के लिए डीपीसी संपन्न। * दो तदर्थ निदेशक नियमित भी हुए। *वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्नति के लिए यूपीएससी में डीपीसी की बैठक अब किसी भी दिन।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

एसटीओ की तैनातीः शिकायतें हज़ार, पर चुस्ती नदारद

साथियो,

कई कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्नति का मामला विभाग में लंबित है। एतदर्थ राजभाषा विभाग अपने अधीनस्थ तमाम मंत्रालयों/कार्यालयों में रिक्ति स्थिति की समीक्षा कर रहा है ताकि वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों को सम्यक् तरीक़े से कार्यालय आवंटित किए जा सकें। इसी सिलसिले में पिछली पोस्ट के माध्यम से हमने आप सबसे यह सूचना उपलब्ध कराने का आग्रह किया था कि आपके दफ्तर में एसटीओज की तैनाती की स्थिति क्या है। खेद है कि अब तक केवल 42 कार्यालयों ने यह सूचना उपलब्ध कराई है। इसके आधार पर तैयार एक तालिका नीचे दी जा रही है।

चूंकि कुछ जेटीओज की पदोन्नति का मामला अंतिम चरण में है और उनके लिए आदेश शीघ्र जारी किया जाना है, अतः, एतद्द्वारा पुनः अनुरोध है कि कृपया सभी संबंधित इस तालिका में दर्शाई गई स्थिति को देख लें और यदि कोई त्रुटि हो तो ध्यानाकर्षण करें ताकि एसोसिएशन विभाग को अद्यतन स्थिति से अवगत करा सके। जिन साथियों ने अब तक अपने कार्यालय की स्थिति से अवगत नहीं कराया है, वे कृपया हमारे ई-मेल centralsecretariattranslators@gmail.com अथवा मोबाइल सं. 9211709196 पर तुरन्त जानकारी देने का कष्ट करें। जहां एसटीओज के सारे पद भरे हुए हैं,वहां भी रिक्ति शून्य दर्शाते हुए जानकारी दें।

रिक्ति दर्शाते समय उन एसटीओज को कार्यमुक्त माना जाए जिनकी पदोन्नति के आदेश जारी हो चुके हैं और जो किन्हीं कारणों से अब तक आपके कार्यालय से कार्यमुक्त नहीं किए जा सके हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपके कार्यालय में एसटीओ के तीन पद हों और तीनों भरे हुए भी हों, किंतु अगर उनमें से किसी एक को सहायक निदेशक के तौर पर पदोन्नत किए जाने का आदेश जारी हो चुका हो तो आप उन्हें कार्यमुक्त मानते हुए एक एसटीओ की रिक्ति दर्शाएं।

जिन साथियों ने सूचना पहले उपलब्ध करा दी है,उन्हें दोबारा भेजने की आवश्यकता नहीं।  


        वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की स्थिति
क्र.सं.
मंत्रालय/विभाग/कार्यालय का नाम
संस्वीकृत
तैनात
रिक्त
1
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण

01
01
2
जैव प्रौद्योगिकी


01
3
नीति आयोग
04
00
04
4
डीजीफासली, मुंबई
01
01
00
5
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण
01
00
01
6
दिव्यांगजन सशक्तिकरण


01
7
खान मंत्रालय
01
00
01
8
विदेश मंत्रालय
07
03
04
9
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
06
01
05
10
रक्षा मंत्रालय


04
11
रक्षा उत्पादन
01
01
00
12
इस्पात मंत्रालय
02
02
00
13
आईएसटीएम


01
14
नागर विमानन
02
01
01
15
रोज़गार महानिदेशालय
01
00
01
16
पर्यटन मंत्रालय
02
01
01
17
डाक विभाग
05
03
02
18
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो
02
01
01
19
दूरसंचार
10
08
02
20
रसायन और ऊर्वरक
03
03
00
21
रसायन और पेट्रोरसायन विभाग
02
02
00
22
विद्युत मंत्रालय
02
00
02
23
आवासन और शहरी कार्य
02
00
02
24
हथकरघा विकास आयुक्त
01
00
01
25
लालबहादुर शास्त्री प्रशा. अकादमी,मसूरी
01
00
01
26
औद्योगिक नीति व संवर्द्धन विभाग
04
03
01
27
वस्त्र मंत्रालय
02
01
01
28
आर्थिक कार्य विभाग
07
02
05
29
विदेश व्यापार महानिदेशालय
05
01
04
30
संपदा निदेशालय
02
01
01
31
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
02
01
01
32
विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय, फरीदाबाद
01
00
01
33
वित्तीय सेवाएं विभाग
03
01
02
34
प्रकाशन विभाग
02
01
01
35
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
02
02
00
36
औषध विभाग
02
01
01
37
दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग
01
00
01
38
राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय
01
01
00
39
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग
01
00
01
40
आयुक्‍त भाषाजात अल्‍पसंख्‍यक (मुख्‍यालय) 
01
01
00
41
पशुपालन और डेयरी विभाग
01
00
01
42
विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय
02
02
00

6 टिप्‍पणियां:

  1. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय में वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी के दो पद हैं जिनमें से एक पद रिक्त है। कृपया इस सूचना को भी समाहित कर लें।

    जवाब देंहटाएं
  2. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में 6 पद संस्वीकृति हैं और सभी खाली हैं कृपया त्रुटि में सफर कर लें साथ ही कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी के भी 2 पद खाली हैं कृपया इस पर भी गौर करें

    जवाब देंहटाएं
  3. विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय में वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी के दो पद संस्वीकृत हैं। दोनों पदों पर वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी तैनात हैं।
    इस सूचना को भी समाहित कर लें।

    जवाब देंहटाएं
  4. पशुपालन और डेयरी विभाग में भी वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी का एक पद रिक्त है ।कृपया इस सूचना को समाहित करें।

    जवाब देंहटाएं

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।