* उप-निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी अब किसी भी समय। *उप-निदेशक के पद भरने की प्रक्रिया से एसटीओ और जेटीओज की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त।

मंगलवार, 16 मार्च 2021

यूपीएससी में डीपीसी संपन्नः सहायक निदेशक नियमित हुए

 मित्रो,

एसोसिएशन को यह सूचना साझा करते हुए अत्यन्त प्रसन्नता है कि संघ लोक सेवा आयोग में आज विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक संपन्न हो गई है। आंशिक विलम्ब अवश्य हुआ है किंतु अंततः डीपीसी के हो जाने से यह सुनिश्चित हो गया है कि वर्ष 2019 और 2020 की रिक्तियों के एवज में सहायकों के नियमितीकरण के आदेश शीघ्र जारी हो जाएंगे।

इस कार्य में राजभाषा सचिव, संयुक्त सचिव, निदेशक और विभाग के अन्य अधिकारियों की सक्रियता और सहयोग के प्रति एसोसिएशन कृतज्ञ है। 

हम शीघ्र ही इस संबंध में आपसे और अधिक ब्यौरा साझा करेंगे।

1 टिप्पणी:

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।