* *डीओपीटी ने 3 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशक के रुप में पदोन्नति देने और 4 वर्ष से अधिक की नियमित सेवा पूरी कर चुके 7 वरिष्ठतम सहायक निदेशकों को उप-निदेशक बनाए जाने के लिए छूट के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस सिलसिले में डीओपीटी की सचिव से मुलाक़ात की थी। * एसोसिएसन ने शेष सहायक निदेशकों की पदोन्नति के मामले को भी निर्णायक सफलता मिलने तक डीओपीटी के समक्ष उठाते रहने का भरोसा दिलाया।

मंगलवार, 9 मार्च 2021

जेटीओ पदोन्नतिः क्या 2020 और 2021 की डीपीसी साथ होगी?

साथियो,

21 दिसंबर,2020 के कार्यालय-ज्ञापन के माध्यम से, राजभाषा विभाग ने वर्ष 2020 की रिक्ति के एवज में  वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों के रुप में पदोन्नति के लिए 26 कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की सूची जारी की थीः

https://rajbhasha.gov.in/sites/default/files/sewa22december2020.pdf

ज्ञापन में अनुरोध किया गया था कि सूची में शामिल सभी साथी 31 दिसम्बर,2020 तक सतर्कता निकासी और शास्ति संबंधी प्रमाणपत्र राजभाषा विभाग को उपलब्ध करा दें। मंथर गति को देखते हुए, विभाग ने पुनः 01 फरवरी,2021 को एक और ज्ञापन जारी कर उन नौ कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों के नाम सार्वजनिक किए थे, जिनके काग़ज़ात विभाग को नहीं मिले थे। इन सभी साथियों को समय विस्तार देते हुए 10 फरवरी,2021 तक दस्तावेज़ उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया थाः


वर्ष 2020 की रिक्ति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के संबंध में कई साथियों के फोन एसोसिएशन को प्राप्त हो रहे हैं। किंतु, एसोसिएशन को मिली जानकारी के अनुसार,वर्ष 2020 की रिक्ति के लिए जिन साथियों के दस्तावेज़ मंगाए गए थे, उनमें से अब भी एक यानी 01 फरवरी,2021 के ज्ञापन में छठे क्रम पर मौजूद सुश्री सिरासगी राजश्री मल्लप्पा (सहायक आसूचना ब्यूरो, हैदराबाद) के काग़ज़ात विभाग को मिलने शेष हैं। 

चूंकि यह नियमित पदोन्नति का मामला है, अतः व्यक्तिगत/प्रशासनिक शिथिलता से हमारे उन कनिष्ठ साथियों की चिंता स्वाभाविक है जिन्होंने अपने दस्तावेज़ समय रहते विभाग को उपलब्ध करा दिए थे। 

इस बीच, विभाग को वर्ष 2021 की रिक्ति के लिए पात्र कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों के दस्तावेज़ भी मिलने शुरु हो गए हैं। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2021 की रिक्ति के लिए भी कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्नति होनी है जिसके लिए विभाग ने 12 जनवरी,2021 को ज्ञापन जारी करते हुए 31 जनवरी,2021 तक काग़ज़ात उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, किंतु इस मामले में भी गति धीमी है जिसे देखते हुए संवर्ग में यह चर्चा ज़ोर पकड़ रही है कि 2020 और 2021- दोनों वर्षों की रिक्तियों के लिए डीपीसी एक साथ होने की संभावना हैः


कनिष्ठ साथियों की पदोन्नति एसोसिएशन की प्राथमिकता है। हम आश्वस्त करना चाहेंगे कि एसोसिएशन अपने स्तर पर भी 2020 की रिक्ति के लिए पात्र सुश्री सिरासगी के कार्यालय से दस्तावेज़ विभाग को प्राथमिकतापूर्वक उपलब्ध कराए जाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है ताकि विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक तुरंत हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।