* उप-निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी अब किसी भी समय। *उप-निदेशक के पद भरने की प्रक्रिया से एसटीओ और जेटीओज की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त।

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

तदर्थ सहायक निदेशकों को सेवा विस्तार मिला

 साथियो,

वर्ष 2019 में कई वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों को तदर्थ सहायक निदेशक के रुप में पदोन्नत किया गया था। नियमानुसार,तदर्थ के तौर पर सेवावधि एक वर्ष की ही होती है और तदर्थ अवधि बढ़ाए जाने के लिए पूर्व की अवधि समाप्त होने से पहले ही सेवा विस्तार लिया जाना अपेक्षित होता है। विगत वर्ष तदर्थ पदोन्नति के आदेश 4 दिसंबर को जारी किए गए थे जो 3 दिसंबर 2020 तक प्रभावी था। इसे देखते हुए सभी साथी इस अवधि को विस्तार दिए जाने की स्थिति को लेकर चिंतित थे। एसोसिएशन ने इस संबंध में विभाग का ध्यानाकर्षण किया था। फलस्वरूप, विभाग ने इस दिशा में तत्परता दिखाते हुए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से समय रहते अपेक्षित अनुमोदन प्राप्त किया जिसके बाद अब 60 तदर्थ सहायक निदेशकों को तदर्थ के तौर पर 03 दिसंबर,2021 तक का सेवा विस्तार दिया गया हैः

https://rajbhasha.gov.in/sites/default/files/ExtentionOrder08122020.pdf


इनमें से अधिकतर साथी 2019/2020 की रिक्ति के एवज में शीघ्र ही सहायक निदेशक के तौर पर नियमित होने जा रहे हैं। डीपीसी के लिए फाइल समस्त औपचारिकताओं के साथ समय पर संघ लोक सेवा आयोग को भेज दी जाए एसोसिएशन इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।