मित्रो,
अत्यन्त हर्षपूर्वक सूचित करना है कि राजभाषा विभाग में संवर्ग समीक्षा समिति का गठन हो गया है।
किसी भी संवर्ग में बदली हुई परिस्थितियों के अनुरुप व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित अंतराल पर संवर्ग समीक्षा होना आवश्यक होता है।
राजभाषा विभाग में पिछली संवर्ग समीक्षा वर्ष 2011 में हुई थी।
इन दस वर्षों में काफी कुछ बदला है और कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर नए सिरे से विचार करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसे देखते हुए एसोसिएशन ने पिछले दिनों विभाग से कई बार आग्रह किया था कि समिति का गठन किया जाए। आपको ध्यान होगा, हमने ब्लॉग पर स्क्रॉल में भी यह सूचना फ्लैश की थी और संंभावित संवर्ग समीक्षा के लिए साथियों से सुझाव आमंत्रित किए थे।
उल्लेखनीय है कि संवर्ग समीक्षा संवर्ग समिति समिति के कल्याणार्थ भर्ती नियमों से इतर प्रायः सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श करती है। इनमें अलग-अलग कार्यालयों में पदों की संख्या के युक्तिकरण सहित अन्य संगत मुद्दे शामिल होते हैं। समिति की सिफारिशें कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को सौंपी जाती हैं।
यह और भी गर्व का विषय है कि नवगठित समिति में अनुवादक एसोसिएशन को भी प्रतिनिधित्व मिला है। हम सभी साथियों को आश्वस्त करना चाहेंगे कि समिति कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों से लेकर निदेशक (राजभाषा) तक के पदों से जुड़े मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगी और सभी स्तरों के अनुकूल निर्णय लिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।