* *डीओपीटी ने 3 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशक के रुप में पदोन्नति देने और 4 वर्ष से अधिक की नियमित सेवा पूरी कर चुके 7 वरिष्ठतम सहायक निदेशकों को उप-निदेशक बनाए जाने के लिए छूट के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस सिलसिले में डीओपीटी की सचिव से मुलाक़ात की थी। * एसोसिएसन ने शेष सहायक निदेशकों की पदोन्नति के मामले को भी निर्णायक सफलता मिलने तक डीओपीटी के समक्ष उठाते रहने का भरोसा दिलाया।

मंगलवार, 5 मई 2020

उप-निदेशकों के नियमितीकरण में अब देर नहीं

साथियो,

2 मई की पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए अनुमान व्यक्त किया था कि विभाग सभी संबंधितों से काग़ज़ात मंगाने के लिए शीघ्र ही ज्ञापन जारी कर सकता है।
पिछले वर्ष सितम्बर में तदर्थ आधार पर पदोन्नत उप-निदेशकों को वर्ष 2020 की रिक्ति के एवज़ में नियमित किए जाने के लिए राजभाषा विभाग ने ज्ञापन जारी कर दिया हैः


ज्ञातव्य है कि 27 सितंबर,2019 को विभाग ने 64 सहायक निदेशकों की उप-निदेशक के रुप में पदोन्नति के आदेश जारी किए थे किंतु आज जारी ज्ञापन में इनमें से केवल 58 तदर्थ उप-निदेशकों के नाम शामिल हैं क्योंकि कुछ या तो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या पांच वर्ष की पात्रता सेवावधि पूरी करने से पूर्व ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

आज जारी ज्ञापन में विभाग ने दस्तावेज़ प्राप्ति के लिए 20 मई,2010 तक की ही समय-सीमा निर्धारित की है। , लॉकडाउन के बावजूद, दफ्तरों में प्रशासन अनुभाग खुले हैं। अतः. सभी संबंधितों से अनुरोध है कि कृपया इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कृपया विभाग को निर्धारित तारीख़ से कुछ पहले ही सतर्कता निकासी प्रमाणपत्र और पिछले दस वर्षों की शास्तियों का ब्यौरा उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक यथाशीघ्र हो सके। इसलिए भी कि नियमितीकरण की तारीख़ का आपकी अगली संभावित पदोन्नति से तो ताल्लुक है ही, सहायक निदेशकों के नियमितीकरण, वरिष्ठ तथा कनिष्ठ अनुवादकों की पदोन्नति आदि की राह भी खुलेगी। 


संगत आदेशः

4 टिप्‍पणियां:

  1. Tons of thanks, Dear Dinesh Singh ji and Radharaman ji and your core team members for your incessant efforts for regularisation of your big brothers. Your these philanthropic contributions will never be forgotten by CSOLS Cadre members. Your these efforts have undoubtedly chain effect benefitting even the junior most. You bros have got accomplished a daunting and uphill task even during the lockdown. Really a great job. May God Almighty bless you all. Dilip Nigam

    जवाब देंहटाएं
  2. दिनेश जी, पिछले काफी समय से आपके द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं। यद्यपि पहले भी सभी ने बहुत प्रयास किए हैं परन्तु बहुत दिनों के बाद ऐसा लग रहा है कि मेहनत और भाग्य का अभूतपूर्व संयोग हुआ है। इसी प्रयास में लगे रहिए, हो सकता है कि आपके ही प्रयासों में सफलता लिखी गई हो।
    इसी ब्लॉग में, दिनांक 5 मई के कार्यालय ज्ञापन का संशोधित भाग जुड़वा दीजिए।
    धन्यवाद।
    .... कौशल कुमार माहौर

    जवाब देंहटाएं
  3. दिनेश जी, पिछले काफी समय से आपके द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं। यद्यपि पहले भी सभी ने बहुत प्रयास किए हैं परन्तु बहुत दिनों के बाद ऐसा लग रहा है कि मेहनत और भाग्य का अभूतपूर्व संयोग हुआ है। इसी प्रयास में लगे रहिए, हो सकता है कि आपके ही प्रयासों में सफलता लिखी गई हो।
    इसी ब्लॉग में, दिनांक 5 मई के कार्यालय ज्ञापन का संशोधित भाग जुड़वा दीजिए।
    धन्यवाद।
    .... कौशल कुमार माहौर

    जवाब देंहटाएं
  4. कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों को 4600 ग्रेड पे मुद्दे पर कुछ अद्यतन सूचना हो तो कृपया अवगत करवाने की कृपा करें सर

    जवाब देंहटाएं

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।