* * उप-निदेशकों की पदोन्नति के लिए डीपीसी संपन्न। * दो तदर्थ निदेशक नियमित भी हुए। *वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्नति के लिए यूपीएससी में डीपीसी की बैठक अब किसी भी दिन।

सोमवार, 6 मई 2019

श्री देवी लाल मीणा नहीं रहे

मित्रो,

हमें यह सूचित करते हुए दुख है कि रक्षा उत्पादन विभाग, साउथ ब्लॉक में कार्यरत हमारे साथी सहायक निदेशक श्री देवी लाल मीणाजी का पिछले शनिवार को निधन हो जाने की सूचना हैः


श्री मीणा महज 49 वर्ष के थे और उन्हें कुछ ही समय पूर्व, सहायक निदेशक के तौर पर पदोन्नति मिली थी।

श्री मीणा उदयपुर के रहने वाले थे और अस्वस्थता के कारण पिछले कुछ समय से अवकाश पर थे।

श्री मीणा एक कर्मठ और मिलनसार व्यक्ति थे। असमय विदा होने से उनके सहकर्मी और अन्य परिचित हतप्रभ हैं। अनुवादक एसोसिएशन भी इस सूचना से मर्माहत है तथा दुख की इस घड़ी में श्री मीणा के परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति समवेदना प्रकट करता है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे। 




3 टिप्‍पणियां:

  1. श्री मीना जी के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर बहुत दुख हुआ । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को झेलने की शक्ति प्रदान करे।

    जवाब देंहटाएं
  2. अत्यंत ही दुखद समाचार...परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें!ईश्वर उनके शोक-संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें!

    जवाब देंहटाएं

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।