* * उप-निदेशकों की पदोन्नति के लिए डीपीसी संपन्न। * दो तदर्थ निदेशक नियमित भी हुए। *वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्नति के लिए यूपीएससी में डीपीसी की बैठक अब किसी भी दिन।

बुधवार, 16 जनवरी 2019

भर्ती नियमों में संशोधन पर टिप्पणी आमंत्रित, कनिष्ठ अनुवादकों के दस्तावेज अब भी लंबित

मित्रो,

राजभाषा विभाग के दिनांक 14 दिसम्बर,2018 के ज्ञापन के माध्यम से कनिष्ठ अनुवादकों से गोपनीय रिपोर्ट,सत्यनिष्ठा और सतर्कता निकासी प्रमाणपत्र भिजवाने का आग्रह किया गया था ताकि उनकी पदोन्नति की जा सके। किंतु खेद है कि एक माह बीत जाने के बावजूद अभी तक निम्नांकित साथियों के दस्तावेज विभाग को प्राप्त नहीं हुए हैं-

सर्वश्री/सुश्रीः
1. शिवदयाल सिंह
2. संतोष कुमार जायसवाल
3. रश्मि झा
4. निवेदिता प्रियदर्शिनी
5. दिनेश कुमार
6. आशीष कुमार गुप्ता
7. देवोश्री मुखोपाध्याय
8. स्नेहिता रॉय घोषाल
9. दिनेश कुमार सिंह
10. मीनाक्षी कटारिया
11. कुसुम
12. सिमी राजेश
13.पवन कुमार
14.मनोज कुमार साव
15.आनंद मंडल
16. श्रीमती लक्ष्मी
17. मीनाक्षी किराड़
18. रजूशा आर.

सभी संबंधित साथी कृपया शीघ्रता करें ताकि आदेश जारी हो सके।

इस बीच,राजभाषा विभाग ने भर्ती नियम में संशोधनों को अधिसूचित करने से पूर्व, इन पर सभी संबंधित पक्षों से सुझाव आमंत्रित किए हैं-


जिन्हें इस विषय में कुछ कहना हो,वे विभाग को एक माह के भीतर अपनी टिप्पणी से अवगत करा दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।