* *डीओपीटी ने 3 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशक के रुप में पदोन्नति देने और 4 वर्ष से अधिक की नियमित सेवा पूरी कर चुके 7 वरिष्ठतम सहायक निदेशकों को उप-निदेशक बनाए जाने के लिए छूट के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस सिलसिले में डीओपीटी की सचिव से मुलाक़ात की थी। * एसोसिएसन ने शेष सहायक निदेशकों की पदोन्नति के मामले को भी निर्णायक सफलता मिलने तक डीओपीटी के समक्ष उठाते रहने का भरोसा दिलाया।

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

सहायक निदेशकों को रिवर्ट किए जाने के विरुद्ध 22 मार्च का स्थगन आदेश


3 टिप्‍पणियां:

  1. What is the current position of recruitment rules of CSOLS cadre?

    जवाब देंहटाएं
  2. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक निदेशक (रा.भा.) भर्ती परीक्षा का परिणाम कब तक आने की संभावना है ?

    जवाब देंहटाएं
  3. 03/08/2018 की स्थिति के अनुसार, 1-श्री अजय कुमार झा, महासचिव, CSOLS; 2-श्री प्रदीप राय, DOPT; 3-संध्‍या थपलियाल, डाक विभाग और 4-श्री मनबर सिंह रावत, विदेश मंत्रालय की सतर्कता अभी तक (एक माह पूरा हो चुका है और अनुस्‍मारक जारी किया जा चुका है।) राजभाषा विभाग नहीं मिली है।
    इन लोगों की वजह से बेवजह विलंब होता है और दूसरे लोग सफर करते हैं।

    जवाब देंहटाएं

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।