* *डीओपीटी ने 3 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशक के रुप में पदोन्नति देने और 4 वर्ष से अधिक की नियमित सेवा पूरी कर चुके 7 वरिष्ठतम सहायक निदेशकों को उप-निदेशक बनाए जाने के लिए छूट के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस सिलसिले में डीओपीटी की सचिव से मुलाक़ात की थी। * एसोसिएसन ने शेष सहायक निदेशकों की पदोन्नति के मामले को भी निर्णायक सफलता मिलने तक डीओपीटी के समक्ष उठाते रहने का भरोसा दिलाया।

सोमवार, 22 मई 2017

कैट ने 81 पदों को भरने का निर्देश दिया

मित्रो,
मनोरंजन प्रसाद सिंह बनाम संघ सरकार के एमए संख्या 1522/2017 और ओ.ए. 1727/2016 के मामले में, कैट में आज निर्णायक सुनवाई हुई जिसमें न्यायाधीशों ने राजभाषा विभाग को रिक्ति वर्ष 2015-16 के लिए सहायक निदेशक के 81 पदों को भरने के उनके निर्णय को तीन माह के भीतर कार्यान्वित करने का आदेश दिया है।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
तदनुरुप सभी साथियों को पूरे फैसले से अवगत कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।