* उप-निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी अब किसी भी समय। *उप-निदेशक के पद भरने की प्रक्रिया से एसटीओ और जेटीओज की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त।

मंगलवार, 9 मई 2017

कनिष्ठ अनुवादक पदोन्नति के लिए दस्तावेज़ भेजें

मित्रो, 
कनिष्ठ अनुवादकों को पदोन्नत किया जाना है। किंतु इसके लिए मांगे गए दस्तावेज़ मुहैया कराने में देर हो रही है। नतीज़ा यह है कि जिन साथियों के काग़ज़ात आ गए हैं,उनके आदेश भी नहीं निकल पा रहे हैं। सभी संबंधित मित्र कृपया संलग्न सूची को देखें और जिनके नाम के साथ जो दस्तावेज़ अनुपलब्ध दर्शाए गए हैं,कृपया उन्हें शीघ्रता से विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।




1 टिप्पणी:

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।