* *डीओपीटी ने 3 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशक के रुप में पदोन्नति देने और 4 वर्ष से अधिक की नियमित सेवा पूरी कर चुके 7 वरिष्ठतम सहायक निदेशकों को उप-निदेशक बनाए जाने के लिए छूट के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस सिलसिले में डीओपीटी की सचिव से मुलाक़ात की थी। * एसोसिएसन ने शेष सहायक निदेशकों की पदोन्नति के मामले को भी निर्णायक सफलता मिलने तक डीओपीटी के समक्ष उठाते रहने का भरोसा दिलाया।

मंगलवार, 19 नवंबर 2013

छह उप-निदेशक संयुक्त निदेशक बने

हमने 11 अक्टूबर,2013 और 8 नवम्बर,2013 की पोस्टों में सूचित किया था कि छह उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशक(राजभाषा) के रूप में पदोन्नत करने हेतु विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हो चुकी है और संबंधित आदेश किसी भी वक्त जारी हो सकता है। सचिव(राजभाषा) द्वारा कुछेक सूचनाएं मांगे जाने के कारण यह आदेश जारी होने में आंशिक विलम्ब हुआ। राजभाषा विभाग ने आज यह आदेश जारी कर दिया है।

अनुवादक एसोसिएशन की ओर से सभी पदोन्नत संयुक्त निदेशकों को बधाई और शुभकामनाएँ। 

2 टिप्‍पणियां:

  1. देर आयद दुरस्‍त आयद । आशा करते हैं कि इस वर्ष की समाप्ति से पूर्व सारी लंबित खुशियां (पदोन्‍नति, नियमितीकरण और 1986 के मामले, कनिष्‍ठ अनुवादकों को 4600 ग्रेड पे सहित) सभी को मिले ताकि नए वर्ष का स्‍वागत धूमधाम तरीके से कर सके ।

    जवाब देंहटाएं
  2. It is really good to know but its translators Association. How we translators are concerned with these promotions of JDs??? There are already 2 asso. working for their welfare....let them share n take credit of this achievement, though there is nothing like an achievement as its a routine affair of department !! Kindly focus on the issues of Translators...n share what is happening with them. What about the promotion from Sr. Translators to Asst. Directors ? If there is some problem then why dont association tell us ? And if there is no problem then why all these promotions are getting delayed....it has been months...and we are listening same answers. Plz share the actual position with ppl !!

    जवाब देंहटाएं

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।