* उप-निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी अब किसी भी समय। *उप-निदेशक के पद भरने की प्रक्रिया से एसटीओ और जेटीओज की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त।

सोमवार, 19 अगस्त 2013

कैट में सुनवाई अब 20 सितम्बर को

26 जुलाई,2013 की पोस्ट में हमने सूचित किया था कि 1986 वाले कोर्ट केस मामले में,कैट ने सुनवाई की तारीख़ 19 अगस्त,2013 निर्धारित की थी। आज कैट ने इस मामले की अगली तारीख़ 20 सितम्बर,2013 निर्धारित की है। 

2 टिप्‍पणियां:

  1. इस केस के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी देने की कृपा करें ताकि यह सभी अनुवादक जान सके कि आखिर किन माँगों को लेकर यह केस चल रहा है।

    जवाब देंहटाएं
  2. उपर्युक्त मामले की पूरी जानकारी से अवगत कराने के लिए हृदयपूर्वक धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।