* *डीओपीटी ने 3 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशक के रुप में पदोन्नति देने और 4 वर्ष से अधिक की नियमित सेवा पूरी कर चुके 7 वरिष्ठतम सहायक निदेशकों को उप-निदेशक बनाए जाने के लिए छूट के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस सिलसिले में डीओपीटी की सचिव से मुलाक़ात की थी। * एसोसिएसन ने शेष सहायक निदेशकों की पदोन्नति के मामले को भी निर्णायक सफलता मिलने तक डीओपीटी के समक्ष उठाते रहने का भरोसा दिलाया।

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

41 अधिकारी उप-निदेशक बने, सहायक निदेशक और एसटीओ भी इसी हफ्ते बनेंगे

मित्रो,
41 सहायक निदेशकों की उप-निदेशक के रूप में पदोन्नति का आदेश जारी हो गया है। कुछ साथियों के एपीएआर समय पर मिल गए होते, तो यह आदेश कुछ और समय पूर्व जारी हो सकता था। कुछेक अपवादों को छोड़कर, पांच वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके अधिकतर अधिकारियों का स्थानांतरण नीति के अनुरुप तबादला किया गया है। सभी पदोन्नत साथियों को बधाइयां और शुभकामनाएं। एसोसिएशन को विश्वास है कि समस्त अधिकारीगण, और विशेषकर वे जिन्हें स्थानांतरण के साथ पदोन्नति मिली है, अपने नए कार्यालयों में अपने अधीनस्थों के लिए प्रेरणा-स्रोत सिद्ध होंगे।

वरिष्ठतम अनुवाद अधिकारियों की डीपीसी के साथ ही उनकी पदोन्नति के आदेश भी इसी सप्ताह जारी हो जाएंगे। हमारे वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्नति से जो रिक्ति सृजित होगी, उसी के एवज में कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्नति की जानी है जिनके लिए डीपीसी पहले ही हो चुकी है। एसटीओ की पदोन्नति के आदेश के साथ ही जेटीओ की पदोन्नति के आदेश भी इसी सप्ताह जारी होने हैं।   
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।