* *डीओपीटी ने 3 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशक के रुप में पदोन्नति देने और 4 वर्ष से अधिक की नियमित सेवा पूरी कर चुके 7 वरिष्ठतम सहायक निदेशकों को उप-निदेशक बनाए जाने के लिए छूट के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस सिलसिले में डीओपीटी की सचिव से मुलाक़ात की थी। * एसोसिएसन ने शेष सहायक निदेशकों की पदोन्नति के मामले को भी निर्णायक सफलता मिलने तक डीओपीटी के समक्ष उठाते रहने का भरोसा दिलाया।

गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

एसोसिएशन चुनावःटीम प्रतिबद्ध जीती;कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र

 साथियो,

           कल दिनांक 12 अक्टूबर,2022 को एसोसिएशन के पुनर्गठन के लिए हुए मतदान के परिणाम की औपचारिक घोषणा देर शाम को की गई। रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप मोहन के अनुसार, चुनाव में टीम प्रतिबद्ध को निर्णायक सफलता प्राप्त हुई है। टीम प्रतिबद्ध के नव-निर्वाचित साथियों से संबंधित संक्षिप्त सूचना इस प्रकार हैः 

टीमः प्रतिबद्ध

अध्यक्ष

श्री सौरभ आर्य

इस्पात मंत्रालय

STO

उपाध्यक्ष

श्रीमती विशाखा बिष्ट

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय

STO

उपाध्यक्ष

श्री विमल सिंह

वस्त्र मंत्रालय

JTO

महासचिव

श्री सुनील चौरसिया

गृह मंत्रालय

STO

संयुक्त सचिव

श्री अभिषेक सिंह

रक्षा मंत्रालय

JTO

संयुक्त सचिव

श्री अतुल कुमार तिवारी

राष्ट्रपति भवन

STO

कोषाध्यक्ष

श्री प्रेम चंद सिंह यादव  

आरजीआई

STO



    टीम प्रतिबद्ध को निवर्तमान एसोसिएशन की ओर से बधाई! 

    चुनाव निर्विघ्न और सुचारु तरीक़े से संपन्न कराने का कौशल दिखाने वाले रिटर्निंग अधिकारी और उनकी टीम को भी बधाइयां।

    नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सौरभ आर्य ने कार्यकारिणी का गठन शीघ्र करने की घोषणा की है और सभी साथियों से एक साथ, एक सशक्त स्वर में आगे बढ़ने की अपील की है। 
    
    रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप मोहनजी ने मतदान में विभिन्न प्रत्याशियों को मिले मतों का ब्योरा अभी साझा नहीं किया है। जैसे ही सूचना मिलेगी, हम उसे इस मंच पर उपलब्ध कराएंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।