* *डीओपीटी ने 3 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशक के रुप में पदोन्नति देने और 4 वर्ष से अधिक की नियमित सेवा पूरी कर चुके 7 वरिष्ठतम सहायक निदेशकों को उप-निदेशक बनाए जाने के लिए छूट के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस सिलसिले में डीओपीटी की सचिव से मुलाक़ात की थी। * एसोसिएसन ने शेष सहायक निदेशकों की पदोन्नति के मामले को भी निर्णायक सफलता मिलने तक डीओपीटी के समक्ष उठाते रहने का भरोसा दिलाया।

बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

निर्वाचनःमतदान संपन्न, 604 में से कुल 407 ने वोट डाले

 














मित्रो,

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार,नए एसोसिएशन के निर्वाचन के लिए आज सुबह साढे नौ बजे से मतदान शुरु हुआ और दोपहर साढे तीन बजे तक चला।

परिणाम की घोषणा भी आज ही देर शाम कर दी जाएगी जिसके संबंध में हम आपको ब्लॉग पर सूचित करेंगे।

आप सबकी सुविधा के लिए पुनः स्मरण करा दें कि इस बार के निर्वाचन में चार टीमें दौड़ में हैं,किंतु मतदान टीम की बजाए व्यक्ति को किया जाना था। यानी, संभव है,किसी एक ही टीम का हर व्यक्ति चुन लिया जाए और यह भी संभव है कि अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग टीम से सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति चुने गए हों। मतदाताओं ने जो भी तय किया होगा,स्थिति देर शाम तक स्पष्ट हो जाएगी। 

मतदान के लिए आए सभी सदस्यों ने 10 रुपए की पर्ची कटाई जो सदस्यता शुल्क के तौर पर थी।


दलवार स्थिति

टीमः परिवर्तन

दावेदारी का पद

नाम

कार्यालय

पदनाम

अध्यक्ष

श्री अरुण चंद्र राय

गृह मंत्रालय

STO

उपाध्यक्ष

श्रीमती आशा रानी

वित्त मंत्रालय

STO

उपाध्यक्ष

श्रीमती सुलक्षणा वत्स

 

STO

महासचिव

श्री बुधेश कुमार डनसेना

गृह मंत्रालय

STO

संयुक्त सचिव

श्रीमती मीना

केंद्रीय जल आयोग

STO

संयुक्त सचिव

श्री सुनील तंवर

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय

JTO

कोषाध्यक्ष

श्री अमर सिंह

नागर विमानन महानिदेशालय

STO

टीमः प्रतिबद्ध

अध्यक्ष

सौरभ आर्य

इस्पात मंत्रालय

STO

उपाध्यक्ष

श्रीमती विशाखा बिष्ट

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय

STO

उपाध्यक्ष

श्री विमल सिंह

वस्त्र मंत्रालय

JTO

महासचिव

श्री सुनील चौरसिया

गृह मंत्रालय

STO

संयुक्त सचिव

श्री अभिषेक सिंह

रक्षा मंत्रालय

JTO

संयुक्त सचिव

श्री अतुल कुमार तिवारी

राष्ट्रपति भवन

STO

कोषाध्यक्ष

श्री प्रेम चंद सिंह यादव

आरजीआई

STO

टीमःसमाधान

अध्यक्ष

पवन कुमार शर्मा

गृह मंत्रालय

STO

उपाध्यक्ष

प्रवीन कुमार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

STO

उपाध्यक्ष

उपेन्द्र कुमार जाटव

उपायुक्त कार्यालय,हथकरघा

STO

महासचिव

दीपक डागर

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

STO

संयुक्त सचिव

पूनम विमल

दूरदर्शन महानिदेशालय

STO

संयुक्त सचिव

झंटू कुमार मंडल

आर्थिक कार्य विभाग

STO

कोषाध्यक्ष

पवित्र जायसवाल

संपदा निदेशालय

STO

टीमः संकल्प

अध्यक्ष

प्रकाश कुमार

श्रम और रोज़गार मंत्रालय

STO

उपाध्यक्ष

श्री आशीष कुमार गुप्ता

विकास आयुक्त,एमएसएमई

STO

उपाध्यक्ष

श्री वाजिद नौशाद

राजस्व विभाग

STO

महासचिव

श्रीमती अर्पिता भट्टाचार्जी

विकास आयुक्त,एमएसएमई

STO

संयुक्त सचिव

श्री संतन कुमार झा

प्रधानमंत्री कार्यालय

STO

संयुक्त सचिव

सुश्री वर्षा

जलशक्ति मंत्रालय

STO

कोषाध्यक्ष

सुश्री काजल गोस्वामी

राजस्व विभाग

STO


मतदान के लिए सुबह से ही लोग अच्छी-खासी संख्या में पहुंचने शुरु हो गए थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।