* *डीओपीटी ने 3 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशक के रुप में पदोन्नति देने और 4 वर्ष से अधिक की नियमित सेवा पूरी कर चुके 7 वरिष्ठतम सहायक निदेशकों को उप-निदेशक बनाए जाने के लिए छूट के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस सिलसिले में डीओपीटी की सचिव से मुलाक़ात की थी। * एसोसिएसन ने शेष सहायक निदेशकों की पदोन्नति के मामले को भी निर्णायक सफलता मिलने तक डीओपीटी के समक्ष उठाते रहने का भरोसा दिलाया।

मंगलवार, 11 अक्तूबर 2022

चुनावः जहां चार यार भिड़ जाएं !


बंधुओ

एसोसिएशन के पुनर्गठन के प्रयोजन से कल 12 अक्टूबर का दिन अनुवाद अधिकारी समुदाय के लिए निर्णायक दिन है। निर्वाचन में विभिन्न पदों के लिए खड़े उम्मीदवारों को हमारी शुभकामनाएं!

मतदाता के रूप में अनुवाद अधिकारियों से हमारी अपेक्षा कि वे उपलब्ध विकल्पों में से सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को चुनेंगे। मत देने की प्रक्रिया में उम्मीदवारों के कोरे वादों को ध्यान में न रखकर उनके व्यक्तित्व के सकारात्मक पहलुओं को ध्यान में अवश्य रखें। उम्मीदवार विभिन्न मंचों पर कैडर से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात को कितने प्रभावी और संयत ढंग से रख सकता हैविपरीत परिस्थितियों में अपने मनोभावमनोदशाव्यवहार आदि को कितना स्थिर एवं अनुकूल रख सकता हैअपने सहयोगियों,साथियों के प्रति कितने सम्मान से पेश आ सकता हैउनमें अपने आपको पूर्ण न समझकर दूसरे की राय को जानने- समझनेसमायोजित करने की कितनी अभिरुचि हैइन सभी विशेषताओं को अवश्य ध्यान में रखना उचित होगा।


ये बातें इसलिए नहीं लिखी जा रही हैं कि आप इतनी समझ नहीं रखते। बल्किइसलिए कि एसोसिएशन में वर्षों के अनुभव का सार आपके समक्ष रखना आवश्यक है जिससे आपको सही उम्मीदवारों के चुनाव में मदद मिले। 

हम ध्यान दिलाना चाहेंगे कि अनुवाद अधिकारी स्तर पर आज की तारीख में कोई विशेष मुद्दा शेष नहीं रह गया है। कनिष्ठों की न्यूनतम सेवा पूरी होते ही उनकी पदोन्नति होने लगी है। 4600/- और 4800/- रुपए के ग्रेड-पे का मुद्दा भी आगे बढ़ चुका है। संवर्ग समीक्षा का विषय भी प्रगति पर है। इन मुद्दों पर निर्वाचित पदाधिकारियों को अब केवल मॉनिटरिंग करनी है। इसलिए हमारी अपेक्षा है कि आप ऐसे योग्य उम्मीदवारों को चुनें जो यह काम बखूबी कर सकें और पूर्व एसोसिएशन द्वारा वर्षों के अथकअनवरतसमर्पित प्रयास से जो उपलब्धियां हासिल हुई हैंउनमें कुछ वृद्धि होन कि क्षय हो। चुनाव प्रचार के दौरान मुखातिब हुए उम्मीदवारों को आप इन विशेषताओं पर आंकें।

एक अपील और। जिन उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के दौरान अपना विजनमिशन प्रस्तुत करने से अधिक एसोसिएशन के पूर्व अधिकारियों की निराधार आलोचना करने पर फोकस किया हो और जो ऐसा करके आपको प्रभावित करने की मंशा रखते होंकेवल व्यक्तिगत स्वार्थपूर्ति के लिए पदाधिकारी बनना चाहते होंकेवल पद हासिल करना जिनका मकसद होअपनी व्यक्तिगत आउट ऑफ टर्न प्रमोशन न होने से जो नाराज हो जाते होंआपको भड़काते हों,पदाधिकारी बनकर केवल अपनी पदोन्नति के लिए आपका सहयोग चाहते होंउनसे सावधान रहें। ऐसे पदाधिकारी निर्वाचित होने पर भी इसी दायरे में रहेंगे और कैडर का मुद्दा पीछे रह जायेगा। एक-एक मत मूल्यवान हैइसलिए वोट डालें अवश्य और सोच-समझकर डालें। 


हम अपनी ओर से आश्वस्त करना चाहेंगे कि आपके द्वारा निर्वाचित होने वाले पदाधिकारियों का हम स्वागत करेंगे और संवर्ग हित में आगे उनसे सहयोग करते रहेंगे।

पुनःआप सबको आने वाले कल के लिए शुभकामनाएं!

 


1 टिप्पणी:

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।