* *डीओपीटी ने 3 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशक के रुप में पदोन्नति देने और 4 वर्ष से अधिक की नियमित सेवा पूरी कर चुके 7 वरिष्ठतम सहायक निदेशकों को उप-निदेशक बनाए जाने के लिए छूट के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस सिलसिले में डीओपीटी की सचिव से मुलाक़ात की थी। * एसोसिएसन ने शेष सहायक निदेशकों की पदोन्नति के मामले को भी निर्णायक सफलता मिलने तक डीओपीटी के समक्ष उठाते रहने का भरोसा दिलाया।

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

एसोसिएशन का पुनर्गठनः नामांकन 21 सितंबर तक, परिणाम 12 अक्टूबर को

 मित्रो,

पूर्व सूचनानुसार, 22 अगस्त,2022 को आमसभा की बैठक नॉर्थ ब्लॉक के पास आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में साथियों ने हिस्सा लिया था। बैठक में उपस्थित साथियों ने एसोसिएशन से जुड़े कई मुद्दे उठाए जिनका अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सिंहजी ने प्रत्युत्तर दिया। उन्होंने एसोसिएशन की अब तक की यात्रा से जुड़ी कठिनाइयों और महत्वपूर्ण उपलब्धियों की चर्चा की और सभी साथियों के स्नेह-सम्मान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की राह पर चलना सामूहिक सहयोग का ही सद्परिणाम था। 

बैठक में,अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सिंह जी ने इस्तीफे की घोषणा की और संवर्ग के लिए समय दे सकने में सक्षम साथियों से नेतृत्व के लिए आगे आने की अपील की। गौरतलब है कि एसोसिएशन के संविधान के अनुसार, अनुवादक/अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन का नेतृत्व किसी अनुवाद अधिकारी के पास ही होना चाहिए। 

बैठक में, एसोसिएशन को लेकर एक तरह के असमंजस की स्थिति देखी गई। कई सदस्यों ने अधिकारी और अनुवादक एसोसिएशन के विलय पर बल दिया, तो कुछ अन्य इस पक्ष में थे कि अनुवादक एसोसिएशन अलग ही होनी चाहिए क्योंकि उनकी संख्या अधिक है और अलग एसोसिएशन से अनुवादक समुदाय के हितों का बेहतर तरीक़े से ध्यान रखा जा सकता है। 

यह निर्णय भी लिया गया कि किसी व्यक्ति/समूह को आम सभा में नए एसोसिएशन का नेतृत्व सौंपने की बजाए चुनाव का विकल्प श्रेयस्कर होगा। तदनुसार, चुनाव अध्यक्ष श्री  दिनेश कुमार  सिंहजी ने उपाध्यक्ष श्री अवनी कुमार कर्ण जी (वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी,गृह मंत्रालय) को एसोसिएशन का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का पत्र राजभाषा विभाग को सौंपा. तदुपरान्त, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अवनी कुमार कर्णजी ने बैठक में सर्वसम्मति से रिटर्निंग अधिकारी नामित किए गए श्री संदीप मोहन जी (सहायक निदेशक, निर्वाचन आयोग) को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वे चुनाव की प्रक्रिया शुरु करें।

अब, रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप मोहन जी ने चुनाव तारीख़ों की घोषणा करते हुए चुनाव प्रक्रिया को स्पष्ट किया है जिसे सभी साथियों के अवलोकनार्थ संलग्न किया जा रहा है।

 


1 टिप्पणी:

  1. नामांकन शुरू होने की तिथि, नामांकन के लिए प्रपत्र आदि ब्यौरे भी होने चाहिए।

    जवाब देंहटाएं

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।