* उप-निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी अब किसी भी समय। *उप-निदेशक के पद भरने की प्रक्रिया से एसटीओ और जेटीओज की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त।

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

एसोसिएशन का निर्वाचनःपर्चे भरने और नाम वापस लेने के प्रपत्र

 

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन

नई दिल्ली

कार्यकारिणी के गठन हेतु निर्वाचन, 2022

*****

नाम-निर्देशन (नॉमिनेशन) प्ररूप


मैं, श्री/श्रीमती/कुमारी……………………………………………………………….. को केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन के पदाधिकारी/कार्यकारी समिति के निर्वाचन हेतु …………………………………के पद के लिए नामित करता/करती हूं।

 

दिनांकः…………………………..

 

(नाम: ……………………………………)

(हस्ताक्षर………………………………..)

प्रस्थापक का नाम और हस्ताक्षर

मोबाइल नं. ……………………………

 

      मैं, ऊपर उल्लिखित अभ्यर्थी, इस नाम-निर्देशन के प्रति अपनी अनुमति देता/देती हूं।

 

दिनांक: …………………………

 

(नाम ……………………………………)

(हस्ताक्षर.…………………………..)

अभ्यर्थी का नाम और हस्ताक्षर

मोबाइल नं. …………………………….

 

यह नाम-निर्देशन मुझे दिनांक ………………………………… को ………………………… बजे परिदत्त किया गया है।

 

दिनांक: ……………………………

 

(……………………………)

रिटर्निंग अधिकारी के हस्ताक्षऱ

 

 

नाम-निर्देशन की प्राप्ति की रसीद (पावती)

 

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन की कार्यकारी समिति के निर्वाचन, 2022 के लिए …………………………………….. पद हेतु श्री/श्रीमती/कुमारी ………………………………… का नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ।

 

समय : …………………………

दिनांक : ……………………….

 

(…………………………………………)

सहायक रिटर्निंग अधिकारी/रिटर्निंग

अधिकारी के हस्ताक्षर


------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन

नई दिल्ली

कार्यकारिणी के गठन हेतु निर्वाचन, 2022

*****

 अभ्यर्थिता वापस लेने का प्ररूप (फार्म)

 

      मैं, श्री/श्रीमती/कुमारी …………………………………………. पूर्वोल्लिखित निर्वाचन से …………………………….. के पद से अपनी अभ्यर्थिता वापस लेता/लेती हूं।

 

दिनांक: ……………………………..

 

हस्ताक्षर: ……………………………………

नाम   : ……………………………………

मोबाइल नं. ……………………………..

 

      यह मुझे दिनांक ……………………………………….. को ……………………………………. बजे परिदत्त किया गया।

 

दिनांकः …………………………….

 

(……………………………………..)

रिटर्निंग अधिकारी के हस्ताक्षर

 

 

अभ्यर्थिता वापस लेने की रसीद (पावती)

 

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन की कार्यकारी समिति के निर्वाचन, 2022 के लिए …………………………………………………. पद हेतु श्री/श्रीमती/कुमारी ………………………………………. की अभ्यर्थिता वापस लेने का प्रपत्र प्राप्त हुआ।

 

समय  : ……………………………….

दिनांक : ……………………………….

 

(……………………………………..)

सहायक रिटर्निंग अधिकारी/रिटर्निंग

अधिकारी के हस्ताक्षर

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।