* उप-निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी अब किसी भी समय। *उप-निदेशक के पद भरने की प्रक्रिया से एसटीओ और जेटीओज की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त।

बुधवार, 13 जुलाई 2022

जीबीएम 22 अगस्त को

मित्रो,

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन के पुनर्गठन के लिए आमसभा की बैठक दिनांक 22.08.2022 को 1300  बजे आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 

सभी सदस्यों से इस बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने का अनुरोध है।

अपरिहार्य स्थिति में, बैठक की तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है।

बैठक-स्थल के बारे में सूचना अलग से दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।