* उप-निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी अब किसी भी समय। *उप-निदेशक के पद भरने की प्रक्रिया से एसटीओ और जेटीओज की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त।

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

जेटीओ पदोन्नतिः 18 को 36 (?)

मित्रो,

हमने इस संबंध में आपको निरन्तर अवगत रखा है कि वर्ष 2018 की रिक्ति के लिए कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों को पदोन्नत करने के प्रति विभाग गंभीर है। हमने एकाधिक पोस्ट के माध्यम से यह सूचना भी आप तक पहुंचाई कि श्री कृष्ण कुमार सिंहजी की एपीएआर विभाग को प्राप्त न हो पाने के कारण डीपीसी की पूरी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही थी। उनकी एपीएआर के लिए विभाग के अलावा एसोसिएशन ने भी भरपूर प्रयास किए किंतु बात नहीं बनी। अतः,यह देखते हुए कि एक व्यक्ति के काग़ज़ात न मिलने का ख़ामियाज़ा अन्य को न भुगतना पड़े, विभाग ने डीपीसी करने का निश्चय किया है ताकि पदोन्नति के लिए न्यूनतम अर्ह सेवावधि पूरी कर चुके जिन साथियों के दस्तावेज़ प्राप्त हो गए हैं,उनकी पदोन्नति हो सके। 

एसोसिएशन को यह सूचित करते हुए प्रसन्नता है कि 2018 की रिक्ति के लिए कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्नति हेतु डीपीसी 18 अक्टूबर को होने जा रही है। इससे क़रीब 36 साथियों की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।

डीपीसी के बाद पदोन्नत साथियों के लिए कार्यालय आवंटन और पदोन्नति आदेश जारी करने की प्रक्रिया शुरु होगी। तमाम गतिविधियों से हम आपको अवगत रखेंगे।

फ़िलहाल, बस दो दिन का इंतज़ार और।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।