* *डीओपीटी ने 3 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके उप-निदेशकों को संयुक्त निदेशक के रुप में पदोन्नति देने और 4 वर्ष से अधिक की नियमित सेवा पूरी कर चुके 7 वरिष्ठतम सहायक निदेशकों को उप-निदेशक बनाए जाने के लिए छूट के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। एसोसिएशन ने पिछले दिनों इस सिलसिले में डीओपीटी की सचिव से मुलाक़ात की थी। * एसोसिएसन ने शेष सहायक निदेशकों की पदोन्नति के मामले को भी निर्णायक सफलता मिलने तक डीओपीटी के समक्ष उठाते रहने का भरोसा दिलाया।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

सहायक निदेशक की भर्ती के लिए परीक्षा 20 मार्च को

50 सहायक निदेशकों की सीधी भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग 20 मार्च,2016 को एक बहुविकल्पी वस्तुनिष्ठ परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। आयोग ने परीक्षा के अंकों,केंद्रों तथा सिलेबस को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी है। सभी पात्र साथियों और अन्य संबंधितों के लिए आयोग के परिपत्र की प्रति संगत सूचना हेतु संलग्न है।

3 टिप्‍पणियां:

  1. कृपया इस परीक्षा के परिणाम के बारे में कोई जानकारी हो तो बतायेँ ।

    जवाब देंहटाएं
  2. महोदय !सीधी भर्ती की जो परीक्षा हुई थी उसका परिणाम कब तक आने की आशा है । वो रिक्तियाँ रद्द हो गईं हैं क्या ? कृपया कोई अद्यतन जानकारी देने का कष्ट करें। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।