* उप-निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी अब किसी भी समय। *उप-निदेशक के पद भरने की प्रक्रिया से एसटीओ और जेटीओज की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त।

गुरुवार, 7 जनवरी 2016

सुनील कौशलजी नहीं रहे

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में तैनात हमारे वरिष्ठ साथी सुनील कुमार कौशल के दिवंगत होने की सूचना है। 

अनुवादक एसोसिएशन श्री कौशलजी के असामयिक देहावसान पर समवेदना प्रकट करता है। 

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।



(05.12.1956 - 07.01.2016)

4 टिप्‍पणियां:

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।