* उप-निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी अब किसी भी समय। *उप-निदेशक के पद भरने की प्रक्रिया से एसटीओ और जेटीओज की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त।

सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

मंत्रीजी के साथ बैठक निरस्त

 मित्रो,

गृह राज्यमंत्रीजी (प्रभारी, राजभाषा) के साथ संवर्ग के कर्मियों की 7 अक्टूबर,2021 को विज्ञान भवन में 1100 बजे प्रस्तावित संगोष्ठी अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दी गई है।

इससे पूर्व, माननीय मंत्रीजी ने संवर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ संवाद की इच्छा व्यक्त की थी। संभवतः, किसी भी केंद्रीय सचिवालय सेवा संवर्ग में यह अपनी तरह का पहला आयोजन था और इसे लेकर सभी स्तरों पर उत्सुकता देखी जा रही थी तथा समूह-क तथा समूह-ख से जुड़े एसोसिएशन के लोग तैयारियों में जुट गए थे ताकि माननीय मंत्रीजी के समक्ष उपयुक्त प्रस्तुति देकर अवसर अपनी बात को उच्चतम स्तर पर पहुंचाने के अवसर का लाभ उठाया जा सके। इस सिलसिले में दोनों ही एसोसिएशनों की बैठक भी हुई थी। राजभाषा विभाग भी इस संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटा था और सचिव महोदया की ओर से पत्र भी जारी किए गए थे।

बहरहाल, एसोसिएशन को आशा है कि परिस्थिति सामान्य होते ही, माननीय मंत्रीजी निश्चय ही हम सबको सुनना चाहेंगे और संगोष्ठी की तारीख़ नए सिरे से निर्धारित की जाएगी। इस संबंध में किसी भी निर्णय से हम संवर्ग के सभी साथियों को अद्यतन रखेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।