साथियो,

अब, जबकि 04 और 30 दिसंबर,2019 के आदेश के अनुसरण में सभी साथियों ने आवंटित कार्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर लिया है, 2019 की रिक्ति के लिए 24 तदर्थ सहायक निदेशकों को नियमित किये जाने का निर्णय लिया गया है। विभाग ने ऐसे 24 साथियों की सूची जारी की हैः
आप अवगत ही हैं कि सहायक निदेशकों के नियमितीकरण की फाइल यूपीएससी भेजनी होती है। विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के लिए एपीएआर और सतर्कता निकासी की आवश्यकता को देखते हुए विभाग ने इस ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि 24 में से 3 साथियों के एपीएआर लंबित हैं जबकि सतर्कता निकासी 19 मित्रों की बाक़ी है। 5 साथियों की सतर्कता निकासी विभाग के पास मौजूद है, यानी ये वे लोग हैं जिनकी पिछली सतर्कता निकासी की वैधता अवधि अभी शेष है।
विभाग ने सतर्कता निकासी और एपीएआर भेजने की कोई तारीख़ निश्चित नहीं की है किंतु यह श्रेयस्कर होगा कि सभी संबंधित इसे यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें क्योंकि सारे काग़ज़ात मिलने के बाद ही फाइल यूपीएससी को भेजी जा सकेगी और यूपीएससी डीपीसी की तारीख़ देने में कितना् समय लगाएगा,कोई नहीं जानता अर्थात् जितनी देर हम विभाग को दस्तावेज़ उपलब्ध कराने में लगाएंगे, फाइल यूपीएससी तक पहुंचने में उसी अनुपात में देर होगी। यह किसी के हित में नहीं होगा क्योंकि राजभाषा संवर्ग में डीपीसी की तारीख़ से ही नियमित सेवा की गणना शुरु होती है। ज़ाहिर है, इसका आपकी अगली पदोन्नति से सीधा संबंध है। अतः, एसोसिएशन का आग्रह है कि सभी साथी प्राथमिकतापूर्वक इसी सप्ताह वांछित दस्तावेज़ विभाग को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। इसकी एक प्रति एसोसिएशन के ई-मेल पर भी भेजी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपनी पहचान सार्वजनिक कर की गई आलोचना का स्वागत है। किंतु, स्वयं छद्म रहकर दूसरों की ज़िम्मेदारी तय करने वालों की और विषयेतर टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।